
Share This News!
काशीपुर/जसपुर 30 जुलाई 2023



रविवार को उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा जसपुर विधायक आदेश चौहान और काशीपुर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के साथ जसपुर क्षेत्र के ग्राम कुंडा पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधान ग्राम कुंडा मरहूम मोहम्मद हनीफ के शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दिया व ढांढ़स बंधाया है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मोहम्मद हनीफ कांग्रेस के एक प्रतिबद्ध कार्यकर्ता थे, जिन्होंने पिछले 3 दशकों में पार्टी के हर कार्यक्रम और अभियान में भाग लिया था पार्टी ने एक सच्चे सिपाही खो दिया है, उन्होंने लंबे समय तक प्रधान रहते हुए इस क्षेत्र की सेवा की मैं उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं
बता दें कि 1 सप्ताह पूर्व कांग्रेस नेता एवं कुंडा के पूर्व ग्राम प्रधान मो. हनीफ का ह्दय गति रुकने से निधन हो गया। वह लगभग 60 वर्ष के थे। वह लगातार 20 सालों तक ग्राम प्रधान रहे हैं। वर्तमान में वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य थे।

