
Share This News!
काशीपुर 28 अगस्त 2023

आगामी नगर निकाय और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस अपने सहयोगी संगठन यूथ कांग्रेस को धार देने में जुट गई है. इसी कड़ी में काशीपुर के कांग्रेस नवचेतना भवन में यूथ कांग्रेस ने ‘बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो’ कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है इस दौरान यहां आयोजित एनएसयूआई छात्र और यूथ कांग्रेस के सम्मिलित कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस द्वारा एन एस यू आई के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष लवदीप सिंह एवं यूथ कांग्रेस के कुमाऊं प्रभारी आजाद सिंह का वरिष्ठ कांग्रेसियो द्वारा स्वागत किया गया।

इस दौरान बड़ी संख्या में एनएसयूआई छात्र एवं यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ कांग्रेसियों द्वारा अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. ताकि, आने वाले नगर निकाय और लोकसभा चुनावों में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी पार्टी को मजबूत कर सकें इस दौरान कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन नरेंद्र चंद बाबा शशांक सिंह अर्पित मेहरोत्रा जय सिंह गौतम संदीप सहगल राजू छीना वसीम अकरम विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस काशीपुर सहित तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।


