
Share This News!
काशीपुर 19 दिसंबर 2024:निकाय चुनाव के लिए पर्यवेक्षक के रूप में काशीपुर पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणजीत सिंह रावत के एवं जिला अध्यक्ष हिमांशु गावा तथा जसपुर विधायक आदेश चौहान के समक्ष आज काशीपुर मेयर सीट के लिए आधे दर्जन से अधिक कांग्रेसियों ने अपनी दावेदारी पेश कर आवेदन-पत्र सौंपा। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह की ओर से उनके पुत्र शशांक सिंह ने आवेदन-पत्र दिया। वहीं, पीसीसी सचिव अरुण चौहान, संदीप सहगल, उमेश जोशी, प्रभात साहनी व मीनू गुप्ता इंदुमान ने आवेदन प्रस्तुत किया। इधर, यूथ कोटे से शिवम शर्मा ने मेयर का दावा ठोका।

अन्य के द्वारा भी मेयर एवं पार्षद पद की दावेदारी के लिए आवेदन पत्र दिए।इस दौरान जिले के पर्यवेक्षक प्रभारी रंजीत रावत ने बताया कि काशीपुर, बाजपुर, जसपुर विधानसभा क्षेत्रों के स्थानीय निकायों के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की उन्होंने कहा कि पार्टी के दिशा-निर्देश पर सभी निकायों के लिए प्रत्याशियों का चयन करने के लिए बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। बैठकों में रायशुमारी के बाद संभावित दावेदारों के आवेदन प्रदेश हाईकमान को भेजे जाएंगे। प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम निर्णय हाईकमान लेगा। उन्होंने कहा कि दावेदारी करने का अधिकार हर कार्यकर्ता को है। निकाय चुनाव में जिताऊ ओर जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यकर्ता एकजुट होकर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटें। इस दौरान जसपुर विधायक आदेश चौहान, काशीपुर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन व महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा सिंह समेत जसपुर, बाजपुर और काशीपुर के तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने समर्थकों के साथ दावेदारी के लिए मौजूद रहे।