May 2, 2025
IMG_COM_20241221_0925_44_7541.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 21 दिसंबर 2024:निकाय चुनाव को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है। महापौर से लेकर वार्डों में पार्षद के पदों का आरक्षण निर्धारित हो गया है।वार्डों के आरक्षण तय होने से अब दावेदारी को लेकर भी स्थिति स्पष्ट हो गई है। जिसके चलते सभी दलों की गतिविधियां बढ़ गई हैं इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस अनीस अंसारी ने वार्ड नंबर 24 से एक तरफ जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी से अपनी दावेदारी ठोकी है तो वहीं  दूसरी ओर वार्ड वासियों के साथ उन्होंने एक महत्वपूर्ण बैठक मोहल्ला थाना साबिक में की, बैठक के दौरान उन्होंने आगामी निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 24 से अपने लड़ने की इच्छा जताते हुए जनता का आशीर्वाद और सहयोग मांगा, बैठक में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने खुशी जताते हुए उनके पक्ष जमकर नारेबाजी करते हुए अपना समर्थन दिया, और जीत के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अनीस अंसारी ने कहा कि 2018 में उनकी पत्नी ने कांग्रेस के सिंबल से चुनाव लड़ा था जिसमें जनता का भारी समर्थन मिला और मात्र चार वोटो से वह पीछे रह गई थी। लेकिन इस बार वार्ड की जनता वह कसर पूरी कर एक बड़े अंतराल के साथ जीत दर्ज करेगी उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 24 का चुनाव जनता विकास को लेकर अनीस अंसारी की तरफ से लड़ेगी। और बड़ी जीत दर्ज करेगी उन्होंने बैठक में मौजूद सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और आने वाले चुनाव में जी जान से जुट जाने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page