
Share This News!
काशीपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकल्प गुड़िया ने प्रेस को चाहिए बयान में कहां है कि काशीपुर में अब तक जो भी विकास कार्य हुआ उसके निर्माण में लगी एक एक ईंट कांग्रेस की देन है उन्होंने भाजपा पर काशीपुर के साथ हमेशा धोखाधड़ी एवं छलावा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों से भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने काशीपुर की जनता को छला है उन्होंने कभी भी जनता के वोट का एहसान नहीं उतरा बल्कि उसे मूर्ख बनाने का सार्थक प्रयास किया है विकल्प ने कहा कि काशीपुर में पिछले 40 45 वर्षों में जो भी विकास कार्य हुए वह कांग्रेस की सरकारों में स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी एवं स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया की जोड़ी के द्वारा किया है इस जोड़ी ने काशीपुर में आईटीआई, पॉलिटेक्निक, डिग्री कॉलेज, स्प्रिंग मिल, डिजाइन सेंटर, स्पोर्ट्स स्टेडियम, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय, आईजीएल, सूर्या रोशनी, पशुपति एक़्रीलोन, जैसे उद्योग, पंजाब नेशनल बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय, दूरदर्शन रिले केंद्र, सरकारी मंडी समिति, इलेक्ट्रॉनिक टेलीफोन एक्सचेंज, 132 विद्युत सबस्टेशन बाजपुर रोड ,300 केवी सबस्टेशन रामपुरा , आईएमटी कॉलेज, रोजगार कार्यालय, जैसे विकास कार्यों से काशीपुर को सुशोभित कराया था लेकिन आज काशीपुर अपने उस विकास के लिए तरस गया जिसके लिए वह पूरे भारत में जाना जाता था। गुड़िया ने क्षेत्र की सम्मानित जनता से आने वाली 23 जनवरी को हाथ के पंजे पर मोहर लगाकर संदीप सहगल को मेयर बनाने की अपील करते हुए कहा कि आज काशीपुर को फिर से एक ऐसे प्रतिनिधि देने की जरूरत है जो जनता के सुख-दुख को समझता हो जो लगातार संघर्ष करता हो जिसके अंदर क्षेत्र के विकास की सोच हो और ऐसा व्यक्ति मात्र संदीप सहगल है विकल्प में सभी सम्मानित मतदाताओं से इस चुनाव में पार्टी, धर्म, जाति, पंथ सभी से ऊपर उठकर संदीप सहगल को विजई बनाने की अपील की है।