
सुदर्शन समाचार ब्यूरो
Share This News!
काशीपुर। शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत आयोजित नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक ने दो प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क समाप्त किये जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे बैठक में उपस्थित समस्त पार्षदों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त करते हुए मेयर श्री दीपक बाली ने कहा कि इस प्रस्ताव को शासन के सम्मुख रखकर इसे समाप्त कराया जाएगा। मेयर ने कहा कि दो दिन बाद काशीपुर क्षेत्र में 15 करोड़ की सड़कों को स्वीकृति देकर विकास कार्य आरंभ करना दिये जाएंगे। साथ ही बताया कि 72 घंटे बाद नगर निगम बोर्ड की दूसरी बैठक आयोजित की जाएगी।