May 2, 2025
IMG-20250224-WA0193.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर। पहली बार किसी चुने हुए जनप्रतिनिधि द्वारा कांवरियों के दर्द को समझते हुए ढेला पुल के ऊपर लाइट की वैकल्पिक व्यवस्था कराकर शिव भक्तों की समस्या का समाधान किया गया। यह वैकल्पिक व्यवस्था श्री बाली ने अपने खुद के खर्चे पर कराई।

उल्लेखनीय है कि बैलजुड़ी की तरफ से हर वर्ष हजारों शिव भक्त हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर आते हैं। बैलजुड़ी मोड़ के पास ओवर ब्रिज पर अंधेरा रहने से कावरियो को रात में सफर करने में बहुत परेशानियां होती थी। इस समस्या के बारे में पता तो सभी जनप्रतिनिधियों को था मगर किसी ने शिव भक्तों की समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया। इस बार महापौर दीपक बाली ने इस समस्या का संज्ञान लिया और उन्होंने अपने खर्चे पर जनरेटर रखवा कर पुल के ऊपर वैकल्पिक व्यवस्था कर रोशनी कराई। अब रात में शिव भक्तों को इस पुल से गुजरने पर कोई परेशानी नहीं होगी। कांवरियों ने भी इस समस्या का समाधान होने पर महापौर श्री बाली का आभार व्यक्त किया। इस कार्य को करने में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा तथा कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया का भी काफी सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page