
Share This News!
काशीपुर 25/02/2025:ग्राम रायपुर इण्टर कॉलेज में श्री सांई शिक्षण संस्थान के स्वंयसेवियों द्वारा लगाया गया सात दिवसीय शिविर का समापन संस्थान के चेयरमैन राजकुमार सिंह के द्वारा किया गया, जिसमें स्वंयसेवियों ने सरस्वती वन्दना एवं लोकगीत तथा रंगारंग कार्यक्रम कर सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया। रंगारंग कार्यक्रम में महक परवीन और नैना अग्रवाल ने अपने डांस परफोरमेंस से सभी स्वंसेवियों एवं अतिथि गणों को मन्त्रमुग्ध कर दिया एवं शगुन शर्मा ने भाषण देकर सभी स्वंयसेवियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया तथा अयान ने शायरी गाकर सबको अचम्भित कर दिया। इस अवसर पर चैयरमैन राजकुमार सिंह ने सभी स्वंयसेवियों को अपने कर्तव्य के बारे में अवगत कराया व सभी की प्रस्तुति पर शुभकामनायें व्यक्त की। इस मौके पर प्राचार्य डॉ० विनोद कुमार, कार्यक्रम अधिकारी श्री संदीप कुमार, इण्टर कॉलेज के प्राचार्य हरिबाबू व अन्य स्टॉफ कौशल कुमार, सीमा, मनीषा, आशी वर्मा, साक्षी, प्रतिभा, लोकेश, नदीम आदि मौजूद रहे।