May 2, 2025
img_com_2025022813422690304259898639814239350.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर ।आज यहां नगर निगम कार्यालय में महापौर दीपक बाली ने भाजपा के तीनों मंडल अध्यक्षों का स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

नवनिर्वाचित, आवास विकास मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बृजेश पाल तथा कवि नगर मंडल अध्यक्षा . कल्पना राणा का नगर निगम कार्यालय में महापौर दीपक बाली ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर उनके यशस्वी और सफल कार्यकाल की कामना की। श्री बाली ने उम्मीद जताई कि इन तीनों ही मंडल अध्यक्षों के कार्यकाल में भाजपा और मजबूत होगी और उनके सहयोग से पार्टी को आगे बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्र के विकास में मंडल अध्यक्षों का रचनात्मक सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रजत सिद्धू ब्लॉक प्रमुख अर्जुन सिंह संजय कश्यप संजय भाटिया भारत पराशर आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page