May 2, 2025
IMG_20250228_165511.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर श्री सांई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में भारतीय वैज्ञानिक चन्द्रशेखर वेंकट रमन के सम्मान में और उनकी खोज रमन प्रभाव को सालगिरा के तौर पर मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन राजकुमार सिंह ने छात्रों को आधुनिक जीवनशैली में विज्ञान के महत्व को समझाया। इसमें पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं ने विकसित विज्ञान की थीम पर प्रदर्शनी का आयोजन किया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने वर्किंग प्रोजेक्ट बनाकर सबका मनमोह लिया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस विज्ञान से होने वाले लाभो के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उददेश्य से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रोद्यौगिकी परिसर तथा विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी मंत्रालय के तत्वाधान में हर साल 28 फरवरी को भारत में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अतुल शर्मा, पंकज कश्यप, अमित भारती, प्रशांत वशिष्ठ, नृपेन्द्र, अमित चौहान नौशाद, ममता, काजल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page