
Share This News!
काशीपुर:बार एसोसिएशन, काशीपुर के भवन एक शोकसभा आयोजित कि गयी जिसमे काशीपुर बार एसोसिएशन के परम सम्मानित वरिष्ठ सदस्य के.एन. पंत जी का आकस्मिक निधन हो जाने पर शोक जताया गया तथा 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना कि गयी तथा शोकाकुल परिवार के लिए सहानुभूति प्रकट की गई और काशीपुर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज जोशी, राजाराम, साधु सिंह, हरी सिंह नेगी काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे उपाध्यक्ष अनूप कुमार शर्मा सचिव नृपेंद्र कुमार चौधरी उपसचिव सूरज कुमार, पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र तुली, विपिन कुमार अग्रवाल, सुरेन्द्र सक्सेना, रामकुवर चौहान, के. डी. भट्ट ने अपने विचार व्यक्त किये और स्वर्गीय पंत के गुणी आचरण को अपने अंदर उतारने का संकल्प लिया,उक्त शोकसभा मे काशीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे उपाध्यक्ष अनूप शर्मा सचिव नृपेंद्र कुमार चौधरी उपसचिव सूरज कुमार कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा ऑडिटर हिमांशु बिश्नोई बल प्रेस प्रवक्ता दुष्यंत चौहान कामिनी श्रीवास्तव अविनाश कुमार अमित गुप्ता अमृत पाल सिंह नरदेव सैनी विवेक मिश्रा महावीर सिंह रोहित नायक शेर सिंह बाजवा रणजीत सिंह सुरेंद्र पाल सिंह मुनिदेव विश्नोईभास्कर त्यागी रिषभ समर्थ विक्रम पंकुल गुप्ता सुन्दर सिंह कैलाश कुमार प्रशांत रावत विष्णु भटनागर मनेश अग्रवाल पंकज चौहान रवि सैनी दौलत सिंह प्रजापति शिवम् जोशी आर.सी. सैनी राजकुमार देशराज सिंह आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।