
Share This News!
काशीपुर। महापौर दीपक बाली नगर निगम क्षेत्र मैं विकास कार्यों के प्रति ही नहीं बल्कि काशीपुर के सौंदर्य करण के प्रति भी पूरी तरह से जागरूक हैं। इस शहर को सुंदर बनाने हेतु उनकी हर चीज पर निगाह है और यही कारण है कि वे दिन रात काशीपुर को सुंदर स्वस्थ एवं सुरक्षित बनाने की योजनाओं पर काम कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने लोक निर्माण विभाग काशीपुर को ढेला पुल से लेकर राधेश्याम बिल्डिंग के सामने तक डिवाइडरो की पुताई के लिए करीब 15 दिन पूर्व कहा था जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिशासी अभियंता अरुण कुमार ने करीब 10 दिन पूर्व रंगाई पुताई करानी शुरू करा दी है। महापौर ने बताया कि शीघ्र ही नगर निगम द्वारा भी आर ओ बी पर पेंटिंग का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
महापौर ने नगर के सौंदर्य करण हेतु अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी एवं अधिशासी अभियंता उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन काशीपुर को भी पत्र लिखकर नगर के सौंदर्य करण मैं मदद करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।
लिखे गए पत्रों में महापौर दीपक बाली ने कहा कि काशीपुर नगर के बीचो-बीच से होकर गुजर रहा राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के प्रवेश का मुख्य मार्ग है जिससे उत्तराखंड में आने जाने वाले देश-विदेश के हजारों पर्यटक प्रतिदिन काशीपुर से होकर गुजरते हैं। अतः राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता हल्द्वानी द्वारा अपनी परिधि के अंदर रेलवे स्टेशन के सामने से राजकीय चिकित्सालय के सामने तक बने डिवाइडरों एवं आर ओ बी की रंगाई पुताई करायी जाए ताकि लंबे अरसे से बगैर रंगाई पुताई हुए डिवाइडरो के साथ-साथ आर ओ बी की भी सुंदरता बढ़ सके और आने जाने वाले पर्यटको के साथ-साथ क्षेत्रीय जनता को भी अच्छा और आकर्षक महसूस दे।श्री बाली ने उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के अधिशासी अभियंता काशीपुर को लिखे पत्र में कहा कि मुरादाबाद मार्ग सहित अलीगंज मार्ग, दढियाल रोड, तथा रुद्रपुर एवं रामनगर मार्ग पर स्थित विद्युत विभाग के पोल रंग रोगन न होने के कारण बुरी स्थिति में है। साथ ही उक्त पोलों पर जंग लगने के कारण विद्युत पोल शीघ्र ही खराब और जर्जर होने की स्थिति में बने रहते हैं। ऐसे में विद्युत पोलों पर पेंट की पुताई कराई जाए तो वह सुंदर भी लगेंगे और जंग से बचाव होने पर खराब भी नहीं होंगे, लिहाजा इस संबंध में विभागीय कार्यवाही अमल में लाकर विद्युत पोलो पर पेंट की पुताई कराई जाए।
महापौर ने कहा है कि आरओ बी के ऊपर नगर निगम काशीपुर द्वारा सामाजिक जागरूकता एवं महापुरुषों को लेकर शानदार पेंटिंग का कार्य शीघ्र ही शुरू कराया जा रहा है ताकि लोग सामाजिक और धार्मिक रूप से जागरूक भी हों और आर ओ बी भी सुंदर और आकर्षक लगे। इन सबके होने से काशीपुर को सुंदर बनाने की मुहिम में चार चांद लगेंगे। श्री बाली ने उम्मीद जताई है कि विद्युत विभाग काशीपुर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग अधिशासी अभियंता हल्द्वानी द्वारा भी सौंदर्य करण का कार्य शीघ्र शुरू करा दिया जाएगा