April 25, 2025
img_com_2025042222005702301633658290926222560.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

समर स्डटी हॉल विद्यालय कुण्डेश्वरी में अर्थ डे (पृथ्वी दिवस) मनाया गया। जिसमे विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर बच्चो को अंतराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के बारे जागरुक किया गया। जिसमे बच्चो द्वारा नुक्कड नाटक भाषण और कविताओं के माध्यम से पृथ्वी माता को बचाने का संदेश दिया गया। स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने पृथ्वी दिवस के महत्व को बच्चो को बताया व समझाया।

उनके द्वारा बताया गया कि कागज का कम से कम प्रयोग करें अपने आस पास हमेशा साफ सफाई रखें अधिक से अधिक पौधे लगायें दांत साफ करते समय कम से कम नल थलायें। प्रार्थना सभा के उपरान्त कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं द्वारा जन जागरुकता अभियान चला कर विद्यालय के आस पास के क्षेत्र कुण्डेश्वरी चौराहा महाराणा प्रताप चौक काशीपुर आदि में नुक्कड सभा कर लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया गया। महाराणा प्रताप चौक पर काशीपुर महापौर श्री दीपक बाली जी ने सभी बच्चो का स्वागत कर नुक्कड सभा का शुभारम्भ किया। विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह द्वारा महापौर श्री दीपक बाली जी को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। नुक्कड सभा के उपरान्त श्री दीपक बाली जी ने बच्चो को जनभागीदारी करते हुए समाज मे स्वच्छता जागरुकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया। नुक्कड सभा के माध्यम से बच्चो के द्वारा बताया गया कि दिन प्रति दिन हमारे पर्यावरण की जलवायु खराब होती जा रही है। जिससे वैश्विक जलवायु संकट बढ़ता जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण कैसे किया जा सकता है यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी प्रकृति को बचाने और संरक्षित करने में मदद करें। छात्रो द्वारा सभी लोगो को पम्पलेट स्टीकर आदि के माध्यम से निम्न संदेश दिया एवं लोगो से आग्रह किया कि कम से कम प्लास्टिक का प्रयोग करें कम से कम पानी का इस्तेमाल करें बिजली का कम से कम उपयोग करें जरुरत के समय ही बिजली का प्रयोग करें कागज का सीमित उपयोग करें जिससे पेड कम काटे जा सके। अधिक से अधिक पेड लगायें ताकि पर्यावरण स्वच्छ रह सके। बच्चों द्वारा 3R सिद्धान्त के बारे में लोगो बताया गया । 3 आर के सिद्धान्त का मतलब होता है REDUCE (कम उपयोग) RECYCLE (पुनः चकण) REUSE (पुनः उपयोग) । इस नियम का अपने जीवन में उपयोग कर हम पर्यावरण में बढ़ रहे अपशिष्ठ को कम कर सकते है और इनसे हो रहे पर्यावरण को नुकसान से बचा सकते है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया ने सभी बच्चो एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्कूल सचिव श्री अनुराग कुमार सिंह, श्री मुकेश चावला श्री बिट्टू राणा श्री सैनी जी श्रीमती अनिता तिवारी श्रीमती सुमन खंसाली श्री सुमित विष्ट, श्रीमती गीता भारद्वाज एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page