May 1, 2025
IMG_COM_202504281944468540.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर:चौहान सभा समिति की चुनाव समीक्षा बैठक चौहान सभा भवन, गौतम नगर, काशीपुर में की गई। सभा में पदाधिकारी कार्यकारणी सदस्य व सामान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता डॉ. बी-पी सिंह (अध्यक्ष) जी द्वारा की गई। सभा का संचालन प्रधान सचिव योगेन्द्र कुमार सिह किया।बैठक में चौहान सभा के विकास हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी सभी पदाधिकारियों को दी गई।जिसका समर्थन पूरे सदन में करतल ध्वनि से किया।

सभा में उपस्थित समस्त सदस्यों ने पूरे समाज को एकजुट करने, सभी  कार्यों में पारदर्शिता रखने व समाज को साथ लेकर चलने का आश्वासन दिया। जिससे चौहान सभा समिति और अधिक सशक्त बने। अन्त में अध्यक्ष  ने अपने उद्‌बोधन में अपनी टीम व  समाज के बंधुओ को विश्वास दिलाया कि के वे चौहान बंधुओं के लिए उनके सुख दुःख में हमेशा साथ रहेंगे। तत्पश्चात सभी को धन्यवाद के साथ सभा समाप्ति की घोषणा की।

सभा में कोषाध्यक्ष-प्रेमराज सिंह, उपाध्यक्ष रतिन्द्र कुमार चौहान, प्रबन्धक-दिग्विजय सिंह चौहान, युवा सचिव अवनीश जी सामान्य सचिव महेश सिहं महिला सचिव-ओ बनुराठौर, सी०पी० सिंह, कानू‌नी सलाहकार देवेश बौहान, अतुल चौहम, डॉ. नरेश चौहान, भू-प्रकाश सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, मोहित चौहान संरक्षक – जेपी सिंह, धर्मपाल सिंह, अशोक सिंह, चोगेन्द्र-दौहान प्रवेन्द्र जी. प्रशान्त चौहान, नीरज चौहान, बृजपाल सिंह नवनीत चौहान जी, भूपाल सिके, फतेह वीर सिहे, जगदीप सिंह, दीपक चौबन बृजेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page