
Share This News!
काशीपुर:समर स्टडी हॉल विद्यालय में मजदूर दिवस मनाया गया। विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने सभी कर्मचारियों को मजदूर दिवस की हार्दिक बधाई दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया ने बच्चो को मजदूर दिवस के बारे जानकारी दी कि मई को विश्वभर में मजदूर दिवस मनाया जाता है जो श्रमिकों के संघर्ष और उपलब्धियों को याद करने और उन्हें सम्मानित करने का दिन है। इस दिन हम सभी श्रमिकों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हैं। इस अवसर पर हम आपसे आग्रह करते हैं कि अपने श्रमिकों के अधिकारों का सम्मान करें उनका सहयोग करें उनके प्रति संवेदनशील बने। बच्चो द्वारा सभी ग्रुप डी कर्मचारियों को मिठाई वितरण की गयी व विद्यालय प्रबंधक द्वारा उपहार स्वरुप नकद धनराशि प्रदान की गयी। इस अवसर पर श्रीमती दिपाली सिंह श्री मनु अग्रवाल, मुस्तकीम आदि समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।