
Share This News!
काशीपुर: बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में विगत दिवस आयोजित हुए जॉब फेयर में संस्थान के विद्यार्थियों का अभूतपूर्व प्रदर्शन रहा है । उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के यूजी विभाग की प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ने बताया कि उक्त जॉब फेयर में लगभग 120 विद्यार्थियों ने प्रतिभा किया था जिसमें संस्थान के 30 विद्यार्थियों का चयन देश विभिन्न कंपनियों में हुआ है साथ ही जॉब फेयर में प्रतिभाग करने वाली चंद्रावती महाविद्यालय की भी 10 छात्राओं का विभिन्न कंपनियों में चयन संपन्न हुआ है । उन्होंने बताया कि जॉब फेयर में आने वाली सभी कंपनियां मल्टीनेशनल थी। डॉक्टर निमिषा ने बताया कि आज कंपनी द्वारा विद्यार्थियों का चयन फाइनल किया गया है जिसके अंतर्गत सबसे अधिक विद्यार्थी सिद्धि इन्फोनेंट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड में चयनित हुए हैं उक्त कंपनी में एससी गुड़िया कॉलेज आफ मैनेजमेंट हायर स्टडीज (यूजी पाठ्यक्रम ) के 11, एस सी गुड़िया आईएमटी (पीजी) के 01 विद्यार्थी का चयन हुआ है । उक्त कंपनी में चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की 7 छात्राओं का चयन हुआ है। इसके साथ ही विप्रो में एस सी गुड़िया कॉलेज आफ मैनेजमेंट एंड हायर स्टडीज (यूजी पाठ्यक्रम) के 10, एस सी गुड़िया आईएमटी (पीजी) के 01 एवं चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की 03 छात्राएं चयनित हुई है। जबकि ओम लॉजिस्टिक में एस सी गुड़िया आईएमटी (पीजी) के 04 एवं एस सी गुड़िया कॉलेज आफ मैनेजमेंट एंड हायर स्टडीज (यूजी पाठ्यक्रम) के 01 विद्यार्थी का चयन हुआ है। जबकि। पेटीएम में संस्थान के यूजी पाठ्यक्रम के 01 और माइंड इंटीग्रेट सॉल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड में 02 विद्यार्थी चुने गए। इसके साथ ही जेनपैक्ट एवं एयरटेल का परिणाम अभी रूका हुआ है जिसमें भी संस्थान के विद्यार्थियों के अधिक से अधिक संख्या में चयनित होने की उम्मीद है।
इस प्रकार यह जॉब फेयर संपन्न हुआ। कई राउंड की प्रक्रिया के पश्चात विद्यार्थियों को जो नियुक्तियां मिली है इससे विद्यार्थी काफी उत्साहित है । संस्थान की प्रबंध समिति लगातार इस प्रकार के जॉब फेयर के लिए लगातार प्रयासरत रहती है जिससे विद्यार्थियों अपना भविष्य उज्ज्वल बना सके।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया सहित समस्त प्रबन्ध समिति, निदेशक, प्राचार्य, शिक्षक एवं स्टाफ मेंबर से हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।