
सुदर्शन समाचार ब्यूरो
Share This News!
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधमसिंहनगर के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने जाने के अभियान के अनुक्रम मे पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निर्देशन मे प्रभारी कोतवाली काशीपुर के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान दिनांक 01.05.25 को कालीराख मौहल्ला अल्लीखां ढेला नदी के पास बने खने खण्डहर से एक व्यक्ति फुरकान पुत्र मौ0 अतीक निवासी मौहल्ला अल्ली खां काशीपुर को 2.65 ग्राम अवैध स्मैक(हीरोईन) के साथ गिरफतार किया गया। बरामदा माल व गिरफ्तारी के आधार पर कोतवाली काशीपुरमें मु0अ0सं0-174/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम फुरकान पंजीकृत किया गया।