May 1, 2025
IMG_COM_202505011507242510.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर:1 मई 2025 को द गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल, काशीपुर में श्रमिक दिवस का आयोजन स्टूडेंट्स काउंसिल द्वारा किया गया। इस अवसर पर, छात्रों ने अपने स्कूल के श्रमिकों और कर्मचारियों का सम्मान किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। छात्रों ने श्रमिकों के साथ बातचीत की और उनके काम की सराहना की। इस दौरान, छात्रों ने श्रमिकों के लिए छोटे-छोटे उपहार भी तैयार किए और उन्हें भेंट किए।

श्रमिक दिवस के इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में श्रम का महत्व और श्रमिकों के प्रति सम्मान की भावना जगाना था। इस आयोजन से छात्रों को श्रमिकों के कठिन परिश्रम और समर्पण के बारे में जानने का अवसर मिला।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों और बच्चों ने सभी दीदी भैयाओ के सम्मान में प्रतिज्ञा ली कि वे भी अपने जीवन में श्रम का महत्व समझेंगे और श्रमिकों के प्रति सम्मान की भावना रखेंगे।

कार्यक्रम में विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती चंपा कपूर, अध्यक्ष श्री नीरज कपूर, डायरेक्टर श्रीमती वसुधा कपूर, प्रधानाचार्य श्री प्रतीक गोयल, उप प्रधानाचार्य श्रीमती मिनल बधवार और श्रीमती शुभांगी शर्मा  सहित सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page