
Share This News!
काशीपुर:वादी अनमोल शर्मा निवासी मौ0 कानूनगोयान काशीपुर द्वारा दिनांक 01.05.2025 को तहरीर दी गयी कि उसके घर के बाहर से मो0 सा0 NO. UK18N-9231* चोरी हो गयी है । उक्त सूचना के आधार पर कोतवाली काशीपुर में तत्काल fir NO. 179/25 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना SI गिरीश चन्द्र के सुपुर्द की गई। घटना के आवरण हेतु
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पता रसी करते हुए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनांक 02.05.2025 की रात्रि मुखबिर की सूचना पर ईदगाह के पास काशीपुर से अभियुक्त रितेश कुमार उर्फ निक्का तथा विशाल दिवाकर उर्फ कालू को चोरी की तीन सम्बन्धित चोरी की मो0 सा0 के साथ गिरफ्तार किया गया है, पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों द्वारा दो मो0सा0 थाना आईटीआई* क्षेत्र से चोरी किया जाना बताया गया जिस संबंध में थाना आईटीआई में भी FIR NO. 97/25 धारा 303(2) BNS का अभियोग पंजीकृत होना पाया गया है । चोरी को मोटर साइकिल बरामद होने पर अभियोग में धारा लगा 317(2) bns की बढ़ोतरी की गई है अभियुक्त गणों को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।