May 2, 2025
IMG_COM_20250115_0007_49_9691.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर। देवभूमि उत्तराखंड के काशीपुर के रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान से महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं की तीन बसें रवाना हुई जिसको भाजपा के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने झंडी दिखाकर रवाना किया । इस दौरान दीपक बाली ने सभी श्रद्धालुओं की यात्रा मंगलमय हो इसके लिए कामना की ।

कुंभ जाने वाली तीन बसों को दीपक बाली ने झंडी दिखाकर किया रवाना

इस दौरान जयकारा वीर बजरंगी हर हर महादेव तथा जय श्री राम के नारों से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया। दीपक बाली ने सभी श्रद्धालुओं से कहा कि महाकुंभ में जाकर देवभूमि उत्तराखंड के लिए भी प्रार्थना करे। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव चल रहे हैं और मैं काशीपुर भाजपा से मेयर प्रत्याशी के लिए चुनाव मैदान में हूं , इसलिए वहां पर मेरे लिए भी प्रार्थना करना। इसी के साथ ही एक श्रद्धालु ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ये जो महाकुंभ है, यह 144 साल बाद आता है और यह केवल इलाहाबाद (प्रयागराज) में ही होता है। उन्होंने कहा कि इस सदी में हमारा जन्म हुआ है और इसी सदी में हमारा अंत भी हो जाएगा क्योंकि कोई भी इंसान 70-80 साल से ज्यादा नहीं जीता। अगली सदी कौन देखेगा? जो भी पुण्य कमाना है, वह इसी सदी में कमाना है। 144 साल बाद जो यह महाकुंभ पड़ा है, इसमें सभी लोग आए हैं, साधु-संत भी। हम लोग भी तीन बसों के साथ जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि हम महाकुंभ में जाएं और पुण्य कमाएं। उन्होंने कहा कि आज रात हम निकलेंगे और पूरी रात सफर करके सुबह 6 या 7 बजे घाट पर पहुंचेंगे। वहां जाकर देखेंगे कि योगी जी ने क्या व्यवस्थाएं की हैं। उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा हैं कि बहुत अच्छी सुविधाएं हैं। अब वहां जाकर ही पता चलेगा कि व्यवस्थाएं कैसी हैं। इसके साथ महाकुंभ इलाहाबाद प्रयागराज के लिए तीनों बसे रवाना हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page