May 2, 2025
IMG_COM_20250121_1616_47_3891.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर:काशीपुर कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल और पार्षद प्रत्याशियों का विशाल आशीर्वाद यात्रा में मिला खुला समर्थन-यात्रा में सभी सीनियर लीडर्स और कार्यकर्ता रहे शामिल, कहा-विकास का विजन कांग्रेस के पास काशीपुर। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी एडवोकेट संदीप सहगल एवं कांग्रेस के सभी पार्षद प्रत्याशियों द्वारा मंगलवार को शहर में विशाल आशीर्वाद यात्रा निकाली गई, जिसका आम जनता एवं व्यापारी बंधुओं ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया और यह जता दिया कि उनका खुला समर्थन मेयर प्रत्याशी एडवोकेट संदीप सहगल एवं पार्षद प्रत्याशियों को है। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक नगर के किला तिराहा पर कांग्रेस के समस्त सीनियर लीडर्स, महानगर कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस कमेटी, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता बंधु किला तिराहा पहुंचे और विशाल आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए।

श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर , मां बाल सुंदरी देवी मंदिर, मां चामुंडा देवी मंदिर और अपनी आराध्य मां मनसा देवी जी के चरणों में माथा टेकने के उपरांत संदीप सहगल ने यात्रा आरंभ की। यहां से आरंभ हुई आशीर्वाद यात्रा पुरानी सब्जी मंडी, मुख्य बाजार, पार्क रोड और एमपी चौक होते हुए रामनगर रोड स्थित कांग्रेस चुनाव कार्यालय पहुंची। इस दौरान समूचा क्षेत्र कांग्रेसमय नजर आ रहा था। बाजार में दुकानों पर लगे झंडे, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, संदीप सहगल जिंदाबाद के गगनभेदी नारे और समर्थन रूपी स्वागत इस चुनाव में कांग्रेस की मजबूती और जनता के कांग्रेस के प्रति भारी मोह का अहसास करा रहे थे।

इस बीच मीडिया से मुखातिब होते हुए संदीप सहगल ने कहा कि यह चुनाव व्यक्ति, व्यक्तित्व और विकास के मुद्दे पर हो रहा है। भाजपा के पास आज विकास का कोई मुद्दा नहीं है, जबकि उनके पास विकास का विजन है। उन्होंने कहा कि काशीपुर के अवरुद्ध विकास को वे रफ्तार देंगे। तमाम समस्याओं से जूझती आ रही जनता इन समस्याओं को खत्म करने के लिए पूरी तरह मेरे साथ है। विरोधी प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चार साल में दो पार्टी बदलने वाले प्रत्याशी की अपनी कोई विचारधारा नहीं है। जनता इस मौका परस्त प्रत्याशी के चाल, चरित्र और चेहरे से वाकिफ हो गई है और बहकावे में न आते हुए पार्टी से इतर व्यक्ति, व्यक्तित्व और विकास के मुद्दे को ध्यान में रखकर उन्हें वोट देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अलविदा कह गये लोग कल भी मेरे थे, आज भी मेरे हैं और भविष्य में भी मेरे ही रहेंगे। मैं उनसे लगाव रखता हूं और उनकी मजबूरी समझता हूं। वे कहीं भी हों, कांग्रेस के थे और रहेंगे।

विशाल आशीर्वाद यात्रा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,जसपुर विधायक आदेश चौहान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र सिंह लाडी, स्वर्गीय पूर्व नगर पालिका चैरमेन मुकेश मेहरोत्रा की धर्मपत्नी बिना मेहरोत्रा, एआईसीसी के सदस्य अनुपम शर्मा, अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, मनोज जोशी, विनोद वात्स्लय,एनसी बाबा,अलका पाल,उमा वात्सल्य, दीपिका गुड़िया, अरुण चौहान, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, कांग्रेस मीडिया प्रभारी गौतम मेहरोत्रा,चंद्र भूषण डोबाल, इंदुमान, विमल गुड़िया, अजीता शर्मा,अब्दुल सलीम एडवोकेट जितेंद्र सरस्वती शिवम शर्मा, शिवम उपाध्याय, शफीक अहमद अंसारी, विकल्प गुड़िया, महेंद्र बेदी, उमेश जोशी एडवोकेट, इंदर सिंह एडवोकेट, अफसर अली, राकेश भगत,सचिन नाडिग एडवोकेट इरफान गुड्डू , विनोद होंडा, योगेश जोशी, प्रदीप जोशी, सुरेश शर्मा, सोहेल, हैदर,अनित मारकंडे जगदीश सिंह हरपाल गौतम अशोक कुमार बाबा अनिल मेहरोत्रा हैदर अली,चंद्रभान राहुल अपूर्व मेहरोत्रा, गौतम मेहरोत्रा, मनोज अग्रवाल, सूर्य प्रताप सिंह, माजिद अली, सरित चतुर्वेदी,शिवम रुहेला, अभिनव रुहेला, बंटी अग्निहोत्री,आर. के. वर्मा, विशाल रुहेला, रुपेश चौहान,सम्मुख पूर्व कनिष्ठ उप प्रमुख जगजीत सिंह, राजू छीना, मंगल सिंह, सुखविंदर सिंह, चंद्रपाल, संजय कुमार, राजेश कुमार, राजू, सतवीर सिंह, रमेश चंद्र, मुन्नू, दीपू, मिथलेश, दीप सिंह, गुरपाल सिंह, विमला रानी, प्रदीप पंत । अतुल पाल, अरुण मेहरोत्रा,अनिल कुमार, मनोज पाल, नबी हसन,गौरव पाल, रविंद्र मित्तल, विनय पाल, कपिल पाल, अनुज शर्मा, भास्कर रुहेला, गगन चावला, राजेंद्र माहेश्वरी, सुनील रुहेला, दानिश, पवन, राजू पाल, नईम सिद्दीकी, नीरज शर्मा, विनय बिश्नोई, हाजी कमर आलम, मतलूम हुसैन, अब्दुल कादिर,पूजा सिंह,मीनू सहगल,लता शर्मा ,अजीता शर्मा, कुमकुम , रंजना गुप्ता शिल्पी अग्रवाल, रोशनी,गीता चौहान,गीता टंडन,दिव्या,अनमोल , संगीता गुप्ता, रीना अग्रवाल, शालिनी, रेनू अग्रवाल, सादिक हुसैन, अंशु चतुर्वेदी, गौरव अग्रवाल, सचिन गोयल, डॉ. रमेश कश्यप, इंदर सेठी, धीरेंद्र प्रताप राजा भैया, नीरज कुमार एडवोकेट, संजय रावल, मनोज मिश्रा, राहुल रमनदीप कांबोज, राशिद फारूकी, अरविंद सक्सेना एडवोकेट, कैलाश पुष्पक, राकेश शर्मा, प्रीत कुमार बम, हरीश त्रिपाठी, प्रताप गुप्ता आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page