May 1, 2025
IMG_COM_202502061701356870.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

रूद्रपुर 06 फरवरी 2025 (सू0वि0)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेल में स्पोर्टस स्टेडियम वैलोड्रोम में साइकिलिंग पदक विजेताओं को मैडल पहना कर सम्मानित किया व शुभकामनाऐं दीं।


मा0 मुख्यमंत्री श्री धामी ने गुरूवार को मनोज सरकार स्पोर्टस स्टेडियम में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत शिवालिक वेलोड्रम मे टैªक साईकिलिंग प्रतियोगिता को दर्शक दीर्घा से देखा। उन्होने वेलोड्रम पहंुचकर खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर टैªक पर साईकिलिंग भी की। इसके उपरान्त मा0 मुख्यमंत्री ने पुरूष वर्ग के टीम परस्यूट डिस्टेंस 4000 मीटर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता सर्विसेज स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड, रजत पदक विजेता पंजाब व कांस्य पदक विजेता राजस्थान को मैडल व पहाड़ी टोपी पहनाकर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दी। इसके उपरान्त मा0 मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ भोजन किया व खिलाड़ियों के लिए किये गए व्यवस्थाओं के बारे में खिलाड़ियों से जानकारी ली जिस पर खिलाड़ियो ने सभी प्रकार की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की।


इस दौरान मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि 28 जनवरी को मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का देहरादून से शुभारम्भ किया। उन्होने कहा कि खेल के शुभारम्भ होने के दिन से ही पूरे प्रदेश में एक उत्साह का माहौल है। उन्होने कहा कि इस राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिताओं के संचालन हेतु लगभग 20 हजार लोगों द्वारा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अपना योगदान दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि यह हमारे पूरे प्रदेश के लिए अत्यन्त गौरव का क्षण है। उन्होने कहा कि मैं स्वंय पूरे प्रदेश में हो विभिन्न स्थानों पर आयोजि हो रहे विभिन्न प्रतियोगिताओं में जा कर खिलाड़ियों से मिल रहा हूं और व्यवस्थाओं को देख रहा हूं। उन्होने कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि खिलाड़ियों के लिए किसी भी प्रकार की व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे। उन्होने कहा कि हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी बेहतर देखने को मिल रहा है, अभी तक लगभग 30 से अधिक मैडल उत्तरखण्ड के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हासिल किया है। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने बाबा केदार की भूमि से कहा था कि 21वीं सदी तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा, उनके कहे हुए शब्द सिद्धी की ओर जा रहे है। उन्होने कहा कि यह वेलोड्रम अद्भुत है जिसकी सराहना देश-विदेश से आने वाले खिलाड़ी भी कर रहे है। उन्होने कहा कि प्रदेश में अनेक स्थानों पर बहुउदे्दशीय हॉल का भी निर्माण किया गया है, खटीमा के चकरपुर में भी मलखम्ब, टनकपुर में राफ्टिंग की प्रतियोगिता आयोजित होनी है। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में 11 विभिन्न स्थानों पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है, जो अपने आप में बहुत शानदार आयोजन है। उन्होने कहा कि यह प्रतियोगिताऐं निश्चित रूप से हमारे प्रदेश के युवाओं/खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का काम करेंगी और सभी खेल के क्षेत्र में अपना शानदार भविष्य बनायेंगें। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के द्वारा इस राष्ट्रीय खेल का शुभारम्भ हुआ था और 14 फरवरी को हल्द्वानी में मा0 गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के द्वारा इसका समापन किया जायेगा।
इसके उपरान्त मा0 मुख्यमंत्री ने 46वीं वाहिनी पीएसी में पहुंचकर शॉटगन और स्कीट प्रतियोगिता का विधिवत फीता काटकर व पूजा अर्चना कर खेल शुभारम्भ की घोषणा की। उन्होने शॉटगन से टैप शूटिंग भी की। इस दौरान उन्होने खिलाड़ियों से मिलकर अग्रिम शुभकामनाऐं दी।

इस दौरान विधायक शिव अरोरा, दर्जामंत्री अनिल कपूर डब्बू उत्तम दत्ता, नवनिर्वाचित मेयर विकास शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिन्दल, जिला महामंत्री अमित नारंग, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तम सिंह नेगी, सीओ निहारिका तोमर, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, पूर्व महाचिव राष्ट्रीय ओलम्पिक ऐशोसिऐशन राजीव मेहता, अध्यक्ष राज्य ओलम्पिक ऐशोसिऐशन महेश नेगी, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, महासचिव साइकिलिंग एसोसिएशन देवेश पाण्डे, साइकिलिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी, खिलाड़ी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page