May 19, 2024
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 3 अप्रैल 2024

आज नैनीताल-ऊधमसिंहनगर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के चुनाव कार्यालय का यहां मौहल्ला खालसा स्थित श्री गौड़ सभा भवन में निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत कांग्रेस जनों द्वारा हवन-पूजन के उपरांत श्रीमती विमला गुड़िया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को भारी वोटों से जिताने का संकल्प लिया गया।

चुनाव कार्यालय खुलने के दौरान खास बात यह रही कि कार्यालय उद्घाटन में कांग्रेस नेताओं के साथ समाजवादी पार्टी  एवं आम आदमी पार्टी के नेता पदाधिकारी ने भागीदारी निभाई, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, इंडिया गठबंधन जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद और राहुल गांधी जिंदाबाद, जैसे ओजस्वी नारे जमकर लगाए।

चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के इस अवसर पर कांग्रेस जनों ने सत्ताधारी भाजपा पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जनता के आशीर्वाद से जीत हासिल कर देश में आई एन डी आई ए गठबंधन की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि  भाजपा की नीतियों से त्रस्त देश की जनता इस लोकसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन का मन बनाए बैठी है। वक्ताओं ने कांग्रेस की नीतियां आमजन तक पहुंचाने का आहवान उपस्थित कार्यकर्ताओं से किया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को भारी वोटों से जिताने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती विमला गुड़िया, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनुपम शर्मा,अरुण चौहान, एडवोकेट उमेश जोशी,  अलका पाल,वरिष्ठ सपा नेत्री श्रीमती वीना,जितेंद्र सरस्वती आप नेता नेता मयंक शर्मा व। प्रवीण कुमार, सुशील गुड़िया, विमल गुड़िया, विकल्प गुड़िया, श्रीमती लता शर्मा, शफीक अहमद अंसारी, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, संजय चतुर्वेदी, महेन्द्र लोहिया, इकबाल अदीब, जयसिंह गौतम, सुभाष पाल, माजिद अली, मंसूर अली मेफेयर, इलियास माहीगीर, हरीश त्रिपाठी, विकल्प गुड़िया, प्रीत बम, शेख अब्दुल अजीज कुरैशी,  प्रभाकर शर्मा, जमील अहमद मंसूरी, नंदकिशोर कांबोज, प्रदीप जोशी, राशिद फारुखी, अफसर अली, पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर, निशित गुड़िया, मौ. मियां भारती, नितिन कौशिक, रवि ढींगरा, अरविंद शर्मा, हरदासी लाल, कादिर मंसूरी, निवर्तमान पार्षद नजमी अंसारी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page