May 18, 2024
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 3 मई 2024:बार कौंसिल ऑफ इंडिया के दिशानिर्देशों के अनुक्रम में सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों का काशीपुर न्यायालय में काशीपुर बार एसोसिएशन के सहयोग से दिनांक 30/04/2024 को एलएलबी छठवें सेमेस्टर और बीबीए एलएलबी 10वें सेमेस्टर का विधि प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अवधेश कुमार चौबे ने छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए विधि व्यवसाय और विधि प्रशिक्षण की तकनीकी बारीकियों एवं महत्व को विस्तार से समझाया और सचिव श्री नृपेन्द्र कुमार चौधरी ने छात्रों को विधि व्यवसाय और विधि प्रशिक्षण की तकनीकी बारीकियों एवं महत्व को विस्तार से समझाया एवं संस्थान के फैकल्टी श्री ओशांक शर्मा ने छात्रों को यह बताया कि अपने सीनियर से आपका व्यवहार कैसा होना चाहिए एवं कैसे आप अपने सीनियर से विधि प्रशिक्षण कुशलता पूर्वक सीख सकते हैं। दिनांक 01/05/2024 से बाजपुर न्यायालय में छात्रों का विधि प्रशिक्षण आरंभ हुआ। बाजपुर बार एसोसिएशन के सचिव श्री नीरज चौधरी जी एवं शासकीय अधिवक्ता श्री रतन सिंह कांबोज एवं सहायक अध्यापक आशुतोष कुमार व ओशान्क शर्मा ने विधि के विद्यार्थियों को विधि व्यवसाय एवं प्रशिक्षण के संदर्भ में अपना अनुभव साझा करते हुए इसके महत्त्व को समझाया। दिनांक 01/05/2024 को रामनगर न्यायलय में छात्रों का विधि व्यवसाय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। रामनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ललित मोहन तिवारी,उपाध्यक्ष श्री एल.एम. पाण्डेय , सचिव श्री संतोष देवरानी एवं समस्त कार्यकारिणी तथा अधिवक्ता श्री अतुल अग्रवाल ने विधि के छात्रों को विधि व्यवसाय के महत्त्व को बताते हुए यह कहा कि विधि प्रशिक्षण के द्वारा एक सफल विधि व्यवसाई कैसे बना जा सकता है, किस प्रकार न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष रखा जाता है बातें बताई। लॉ कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि एलएलबी एवं बीबीए एलएलबी के छात्रों का विधि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का अनिवार्य भाग होता है और कॉलेज द्वारा यह प्रशिक्षण समय–समय पर विभिन्न न्यायालयों में कराया जाता है, दिल्ली में भी संस्थान के चार से पांच विद्यार्थी देश के प्रतिष्ठित लॉ फर्म में इंटर्नशिप कर रहे हैं,जिससे कि छात्रों को विधि व्यवसाय के बारे में समुचित जानकारी प्राप्त होती है और सफल विधि व्यवसाई बनने की ओर अग्रसर होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page