May 20, 2024
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 7 सितंबर 2022

जसपुर रोड स्थित फार्मेसी शोध एवम शिक्षण संस्थान ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में संस्थान के आर्ट्स, एकेडमिक एंड सोशल क्लब की और से कला, विज्ञान एवम सांस्कृतिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों ने भिन्न मॉडल्स एवम पोस्टर्स को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डा दीपक तेवतिया, डा कपिल कुमार, डा सिसिर नंदी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया।

छात्र हुज़फा सादिक ने उत्तराखंड थ्रू रोड्स, हर्ष नेगी ने लेजर बीम सिक्योरिटी, मोहम्मद आसिफ ने अर्थक्वेक मॉडल, हिमांशु मिश्र ने हेल्थ इफेक्ट्स ऑफ इंडियन स्पाइसेज, मोहम्मद जावेद ने मेटाबॉलिज्म ऑफ प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट एंड फैट्स, अनंत राज एवम रितिक गोला ने डैजलिंग्स ऑफ उत्तराखंड, नंदिनी ने हर्बल मेडिसिन, मोहम्मद आलम ने वर्किंग मॉडल ऑफ हार्ट, परवेज आलम ने वर्किंग मॉडल ऑफ यूरिनरी सिस्टम, मितुल सिंह एवम मनोज कुमार ने रेन वॉटर हार्वेस्टिंग आदि मॉडल्स एवम पोस्टर्स को प्रेजेंट किया।

छात्रों के द्वारा बनाए गए मॉडल्स को संस्थान के चेयरमैन डा अनिल कुमार सक्सेना के द्वारा भी सराहा गया एवम और मेहनत के साथ नए एवम नवोन्मेषी विषयों पर मॉडल्स प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया गया। छात्रों के द्वारा बनाए गए मॉडल्स को चार सदस्य निर्णायक मंडल के द्वारा निरीक्षण कर अंक प्रदान कर प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय पुरस्कार निर्धारित किए गए। निर्णायक मंडल में डा सिसिर, नंदी, सरफराज अहमद, आलिया नाज एवम भावना चौहान सम्मिलित रहे। कार्यक्रम की कॉर्डिनेटर आर्ट्स, एक्डेमिक एंड सोशल क्लब की अध्यक्ष अपर्णा जोशी एवम सदस्य स्वाति टम्टा रही। कार्यक्रम का संचालन छात्रों मनोज कुमार एवम हर्ष नेगी ने किया। इस दौरान संस्थान के सभी प्राध्यापक एवम स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page