May 19, 2024
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

रुद्रपुर 14 अप्रैल 2024/सू.वि.- संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने रविवार को जनपद उधम सिंह नगर के सभी नोडल अधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव तैयारियों की जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में कोई भी निर्वाचन कार्मिक मतदान से नहीं छूटना चाहिए, निर्वाचन कार्मिकों के साथ निर्वाचन ड्îूटी में तैनात पुलिस , होमगार्ड , पीआरडी के शत प्रतिशत मतदान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने चुनाव व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए पोलिंग बूथों पर आवश्यक सूचना चस्पा करने, बूथों पर संचार व्यवस्था, वेबकास्टिंग वाले बूथों पर ट्रायल रन, पीडीएमएस व्यवस्था, निगरानी टीमों को सक्रिय करने, मतदेय स्थलों में सभी सुविधाएं प्रदान करने, सी-विजिल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण और पोलिंग पार्टियों को बूथ हेल्थ मैनेजमेंट प्लान आदि की विस्तृत समीक्षा की । उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान से पूर्व सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जायें।
बैठक में ईवीएम नोडल ने बताया कि सभी ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग पूर्ण हो चुकी है व सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा विधानसभावार ईवीएम मशीने मतदान हेतु तैयार कर सील कर दी गयी हैं। उन्होने बताया जनपद में 45 बी.यू., 158 सी.यू. व 66 वीवीपैट कमीशनिंग के दौरान खराब पायी गयी इसलिए रिजर्व मशीने रेंडमाइजेशन कर सहायक निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध करायी गयी हैं, जिनकी कमीशनिंग 15 अप्रैल को की जायेगी। एआरटीओ ने बताया कि 780 वाहन निर्वाचन में लगाये गये हैं जिसमें से 443 वाहन चालकों को ईडीसी व 189 को पोस्टल बैलेट जारी किये गये हैं । उन्होंने बताया कि 770 निर्वाचन में लगे वाहनों में से 435 में जीपीएस लगा दिये गये हैं शेष में 17 अप्रैल को लगाये जायेंगे। 17 अप्रैल को सभी वाहन निर्धारित स्थान पर ईंधन आपूर्ति कर पार्क किये जायेंगे ताकि 18 अप्रैल को रूट -चार्ट के अनुसार मतदान टीमें अपने बूथों को ससमय प्रस्थान कर सकें।
नोडल लेखन समाग्री ने बताया कि 09 विधानसभाओं में 1465 बूथ हैं, जिसके लिये निर्वाचन आयोग से प्राप्त सूची से मिलान कर 1700 मतदान किट तैयार कर लिये गये। उन्होने बताया कि पोलिंग पार्टियां रवानगी दिवस 18 अप्रैल को बगवाड़ा मंे लेखन सामग्री स्टॉल लगाया जायेगा ताकि कोई सामग्री कम होने पर तत्काल उपलब्ध करायी जा सकें। नोडल पोस्टल बैलेट व सहायक नोडल कार्मिक ने बताया कि जनपद में निर्वाचन में 6732 कार्मिक लगाये गये हैं अब तक 4099 कार्मिकों को ईडीसी व 625 को पोस्टल बैलेट जारी किये गये हैं। इसी तरह जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड ने बताया 479 होमगार्ड निर्वाचन में लगाये गये है। जिसमें से 464 को ईडीसी जारी किये गये हैं। इसी तरह जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि 700 पी.आर.डी. जवान निर्वाचन में लगाये गये हैं जिसमें से 656 को ईडीसी व 2 को पोस्टल बैलेट जारी किये गये हैं । संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन में लगे सभी का शत-प्रतिशत मतदान कराने के साथ ही मतदान हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में नोडल पुलिस चन्द्रशेखर घोड़के, नोडल आरडी पालीवाल, टीएस मर्ताेलिया, नरेश चन्द्र दुर्गापाल, शिप्रा पांडे, केएस रावत, श्याम आर्या, भूपेन्द्र सिंह रावत, सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्रा, रविन्द्र बिष्ट, गौरव पांडे, गौरव चटवाल, राकेश तिवारी, अमृता शर्मा, रविन्द्र जुवांठा व अभय प्रताप सिंह सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page