May 19, 2024
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 14 अप्रैल 2024

आज काशीपुर बार एसोसिएशन व रुद्रपुर जिला बार एसोसिएशन के बीच में एक सद्भावना पूर्ण क्रिकेट मैच संपन्न हुआ ।जिसमें काशीपुर बार एसोसिएशन ने रुद्रपुर जिला बार एसोसिएशन को 17 रन से हराया। मैच शुरू होने से पूर्व क्रिकेट टीम के मैनेजर उमेश जोशी ने दोनों टीमों के कप्तान रुद्रपुर के दिलीप कुमार व काशीपुर टीम के कप्तान विवेक मिश्रा के सम्मुख टॉस उछाला जिसमें रुद्रपुर क्रिकेट टीम के कप्तान दिलीप कुमार ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया मैच प्रारंभ होने से पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश चौबे व मुख्य अतिथि ओम प्रकाश अरोड़ा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया काशीपुर क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 19 ओवर में 142 रन बनाए जिसमें सबसे अधिक रोहित अरोड़ा ने 51 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया विवेक मिश्रा ने 20 रन अजरूद्दीन ने 22 रन अमिताभ सक्सेना ने 18 रन का योगदान दिया रुद्रपुर की टीम में मुख्य रूप से संदीप चंद्र ने चार विकेट लिए इस प्रकार काशीपुर टीम कुल मिलाकर 142 रन 19 ओवर में बनाकर आउट हो गई बाद में खेलते हुए रुद्रपुर क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बनाए जिसमें दिलीप कुमार ने अच्छी बैटिंग करते हुए 27 रन बनाए काशीपुर की टीम की ओर से रोहित अरोड़ा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके तथा दो कैच भी पकड़े मोहम्मद ऋषभ ने चार विकेट लेकर रुद्रपुर क्रिकेट टीम की कमर तोड़ दी मैन ऑफ़ द मैच रोहित अरोड़ा रहे सर्वश्रेष्ठ बॉलर का खिताब रुद्रपुर टीम के संदीप चंद्र को मिला पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि श्री ओम प्रकाश अरोड़ा व अध्यक्ष काशीपुर बार एसोसिएशन काशीपुर अवधेश चौबे द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन काशीपुर क्रिकेट टीम के मैनेजर उमेश जोशी द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से काशीपुर बार के सचिव नपेंद्र कुमार चौधरी उपाध्यक्ष अनूप शर्मा उपसचिव सूरज कुमार प्रेस प्रवक्ता सनत पैगिया, अमन गुप्ता संजय रोहिल्ला समर्थ विक्रम सचिन नाडिग ,संदीप सहगल ,बृजेश कुमार , मेराज खान, अतुल अग्रवाल, अरविंद सिंह, सुशील चौधरी, सुखबीर सिंह, विवेक शर्मा, राम वर्मा, भी इस मौके पर मौजूद रहे टीम के कोच विष्णु भटनागर भी मौजूद रहे। अंपायर मुजीब अहमद , मोहम्मद साजिद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page