May 19, 2024
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 14 अप्रैल 2024:पिछले 30 वर्षों से चैती मेले मे जिस इलैक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर को डॉक्टर जेपी वशिष्ठ लगाकर हर वर्ष सैकड़ो रोगियों को उपचार दिया करते थे इस बार डॉक्टर वशिष्ठ के स्वर्ग गामी होने के कारण रिसर्च एंड डवलमेंट आर्गेनाईजेशन, उत्तराखण्ड (इआरडीयो) की ओर से इस 31वे निःशुल्क मेडिकल कैम्प का शुभारम्भ पंडा विकास अग्निहोत्री के द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया।

चैती मेले मे प्याऊ के समीप लगाये गये कैम्प के शुभांरभ के मौके पर ईआरडीओ उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुरेश राजपूत की अध्यक्षता व प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ जफर सैफी के संचालन मे हुये कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुये पंडा विकास अग्निहोत्री ने कहा कि स्व. डॉ. जेपी वशिष्ठ के द्वारा विगत 30 वर्षो से चैती मेले मे फ्री मेडिकल कैम्प लगाया जाता रहा है तथा अब उनके नही रहने पर भी इलैक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सको के द्वारा 31 वें निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमे रात व दिन मे अलग-2 शिफ्टो मे इस पैथी के डॉक्टरो के द्वारा कौमी एकता व मानवता का परिचय देते हुये अपनी सेवाये रोगियो को दी जायेंगी जो कि एक सराहनीय कार्य है तथा माता का आर्शीवाद इन सभी को अवश्य ही मिलेंगा। इस मौके पर अपने सम्बोधन मे ईआआरडीओ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुरेश राजपूत ने बताया कि पौधो के अर्क से तैयार की जाने वाली इस पैथी की दवाये बेहद सस्ती व गंभीर बिमारियो मे काफी लाभदायक है तथा सुर्प्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन मे परिवार एवं कल्याण मंत्रालय भारत सरकार व उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा इस पैथी की पूर्णतः मान्यता होने तक इस पैथी के चिकित्सको को प्रैक्टिस किये जाने व पैथी मे शिक्षा दिये जाने एवं पैथी का प्रचार-प्रसार किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है ।

भारत सरकार ने इस पैथी की मान्यता हेतू आईडीसी गठित की है जिसमे मान्यता हेतू कार्यवाही जारी है। इस मौके पर डॉ. राजपूत व चिकित्सको के द्वारा चैती मंदिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री, प्रधान पंडा कृष्ण गोपाल अग्निहोत्री, पंडा वंश गोपाल अग्निहोत्री, पंडा राम अग्निहोत्री, हिंद माईनोरिटी के विधानसभा अध्यक्ष हाजी शरीफ अंसारी, साधू सुनील दीक्षित को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम मे सह पंडा मनोज अग्निहोत्री, पंडा शिव अग्निहोत्री, सचिन कुमार, निष्कर्ष बेलबाल, निशांत बेलबाल, भुवन जोशी, गौड़ सभा, अध्यक्ष अनिल शर्मा, काशीपुर शाखा अध्यक्ष डॉ. आरपी सिंह सैनी, कैम्प के व्यवस्थापक डॉ. ज्ञान सिंह, उधमसिंह नगर जिला उपाध्यक्ष डॉ. नावेद जाफरी, डॉ. शमशाद, डॉक्टर जेपी वशिष्ठ के पुत्र डॉक्टर गौरव वशिष्ठ, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. राहत अली, डॉ. आरके विश्नोई, डॉ. युनुस सैफी, डॉ. वैभव शर्मा, डॉ. जैड रहमान, डॉ. एमके सक्सेना, , डॉ. बिलाल खान, डॉ. अरबाज अब्बासी, डॉ. कोशल किशोर, डॉ. लवकेश काम्बोज, डॉ. बुरहान चौधरी, डॉ. नासिर चौधरी, डॉ. नंदकिशोर सागर, डॉ. मौ. उमर सैफी, डॉ. एमके रजा, डॉ. वसीम अब्बासी, डॉ. हिमांशु सैनी, डॉ. इकराम, डॉ. सुहैल, डीएल शर्मा, रेखा देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page