May 6, 2024
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 20 सितंबर 2022

काशीपुर:इस वर्ष पायते वाली रामलीला का मंचन आगामी 22 सितम्बर दिन गुरुवार से प्रारम्भ होगा। उक्त जानकारी देते हुए श्री रामलीला कमेटी के प्रधान प्रबंधक महेश चन्द्र अग्रवाल (मामू) ने बताया रामलीला का शुभारम्भ 22 सितम्बर की रात्रि 8ः30 बजे होगा। उन्होंने बताया कि रामलीला मंचन का शुभारंभ वन निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोडी, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा एवं वर्तमान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा व महापौर उषा चौधरी के द्वारा संयुत्तफ़ रूप से किया जायेगा।

प्रधान प्रबंधक ने बताया प्रतिदिन रामलीला का मंचन तथा 23 सितम्बर से प्रातः 8ः30 बजे से श्री कृष्ण लीला का उत्कृष्ट मंचन किया जायेगा। इस वर्ष श्री रामलीला/श्री कृष्णलीला का मंचन रास में ‘पद्य विभूषण’ प्राप्त व पूर्व विधायक मथुरा स्व- प- रामस्वरूप शर्मा के पौत्र रामवल्लभ शर्मा ‘श्री कृष्ण लीला संस्थान’ वृन्दावन (मथुरा) के द्वारा किया जायेगा।बताते चलें कि पिछले दो वर्षों से कोविड-19 के चलते रामलीला का मंचन नहीं हो पाया। इस बार रामलीला का मंचन विधिवत रूप से पूर्ण उत्साह और उमंग के साथ किया जायेगा। इसके लिए मैदान में स्टेज टैन्ट और लाईटिंग व्यवस्था का कार्य शुरू हो चुका है। मैदान में लगने वाली दुकानों की तैयारी शुरू हो चुकी है।
बताया कि विजयदशमी का पर्व 4 अक्टूबर को मनाया जायेगा, जिसमें रावण, मेघनाद के 55 फुट ऊंचें पुतलों का दहन किया जायेगा। श्रीराम लीला कमेटी ने आमजन से आहवान किया है कि उपरोत्तफ़घ् कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति देकर भगवान श्री राम व श्री कृष्ण के जीवन चरित्र से प्ररेणा लेकर पुष्पार्जन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page