May 19, 2024
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

दिल्ली/काशीपुर 29 सितंबर 2022

काशीपुर में रेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के नेतृत्व में काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (केडीएफ) का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मिला। उन्होंने बाजपुर रोड पर रेेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के नीचे प्रस्तावित दीवार न बनाने का अनुरोध किया। रेल मंत्री ने उन्हें मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।
विधायक चीमा बुधवार को केडीएफ के अध्यक्ष राजीव घई और अन्य पदाधिकारियों के साथ दिल्ली में रेलमंत्री अश्वनी से मिले। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और शिक्षा मंत्री डॉ- धन सिंह रावत की मौजूदगी में विधायक चीमा ने रेलमंत्री को बताया कि एनई रेलवे का जंक्शन होने की वजह से प्राचीन नगरी काशीपुर के विकास में रेलवे की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि काशीपुर में निर्माणाधीन आरओबी पुल के नीचे प्रस्तावित दीवार से शहर दो हिस्सों में बंट जाएगा। उन्होंने दीवार न बनाने का अनुरोध किया।
विधायक ने रामनगर-काशीपुर से सुबह पांच बजे नई जनशताब्दी एसप्रेस चलाकर वापस शाम पांच बजे रामनगर तक चलवाने की मांग की। उन्होंने रामनगर से सुबह सुपरफास्ट इंटरसिटी ट्रेन देहरादून के लिए चलाने का भी सुझाव दिया। लऽनऊ-वाराणसी और पंजाब के लिए सीधी रेलसेवा की मांग की। कहा कि राजधानी देहरादून की सुगम यात्र के लिए काशीपुर से जसपुर होकर धामपुर नई लाइन निर्माण का काम जल्द शुरू कराया जाए। विधायक ने काशीपुर में रेलवे साइडिंग क्षेत्र को बढ़ाने की भी जरूरत बताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page