May 19, 2024
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

ग्राम गढ़ी नेगी (जसपुर) 30 सितंबर 2022

विकासखंड जसपुर के ग्राम गड़ीनेगी में सिंगल यूज प्लास्टिक पर सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध व कूड़ा निस्तारण के विषय में ग्राम वासियों को जागरूक कर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। वही इससे पहले ग्राम गड़ीनेगी में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी वसंत बल्लभ, एडीओ जसपुर इकरार हुसैन, ग्राम प्रधान अंशिका बाटला तथा क्षेत्र सांसद प्रतिनिधि रुपेश बाटला,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सचिन बाटला सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान और वरिष्ठ लोग मौजूद रहे

ग्राम गढी़नेगी को आदर्श ग्राम के रूप में चयनित किए जाने पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सचिन बाटला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का किया आभार व्यक्त

बता दें कि विकासखंड जसपुर के ग्राम गड़ीनेगी में जिला पंचायत राज अधिकारी श्री रमेश चंद्र त्रिपाठी द्वारा बैठक ली गई बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी द्वारा ग्राम वासियों को सूचना दी गई कि ग्राम गड़ीनेगी को आदर्श ग्राम के रूप में चयनित कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि एक आदर्श ग्राम में क्या-क्या सुविधाएं होनी चाहिए उसके बारे में बताया गया बैठक के पश्चात बाजार में एक रैली के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक पर सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध व कूड़ा निस्तारण के विषय में ग्राम वासियों को जागरूक किया गया

बाजार में जागरूक रैली के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी ने प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सिंगल प्लास्टिक का कोई भी यूज न करें प्लास्टिक का इस्तेमाल बहुत अधिक होने की वजह से पर्यावरण पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है। प्लास्टिक की वजह से कई नई-नई बीमारी हो रही है। उन्होंने क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों से अपने अपने गांव में सिंगल प्लास्टिक यूज के दुष्परिणामों के बारे लोगों को जागरूक करने की अपील की

कार्यक्रम में एडीओ पंचायत इसरार अहमद,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बसंत बल्लभ पंत,जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो सचिन बाठला, सांसद प्रतिनिधि रूपेश बाठला, गड़ीनेगी ग्राम प्रधान श्रीमती अंशिका रानी, समाजसेवी पुनीत बाटला, श्री आदेश,भरतपुर ग्राम प्रधान हुकम सिंह,ग्राम प्रधान गंगापुर रकबा लखविंदर सिंह, करनपुर प्रधान ओमकार सिंह, मिस्सरवाला प्रधान मोहम्मद आसिफ, नौबत सिंह, रेखा तिवारी,आकाश ठाकुर,प्रमोद बाटला, राजकुमार प्रजापति, विजेंद्र सिंह,हरीश अरोरा, निर्मल सिंह, बाबूराम बाटला, राजकुमार बाटला,संजय ढींगरा,दर्शन लाल, व ग्राम के सम्मानित जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page