May 19, 2024
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 30 सितंबर 2022

काशीपुर। बच्चों को मोबाइल से हटाकर खेलों की ओर प्रोत्साहित करने हेतु डी-बाली ग्रुप की चेयरमैन श्रीमती उर्वशी दत्त बाली द्वारा रामनगर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर प्रतियोगी बच्चों को पुरस्कृत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टी सी ने कहा कि प्रतियोगिताओं के पीछे जो उद्देश्य छिपा है वह अपने आप में बहुत सराहनीय हैं और इस तरह के कार्यक्रम क्षेत्र के सामाजिक संगठनों गणमान्य व्यक्तियों एवं उद्यमियों द्वारा किए जाने चाहिए ताकि जागृति आए और हमारे बच्चे मोबाइल से होने वाली भारी क्षतिसे बच सके। उन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित करने पर डी-बाली ग्रुप की जमकर प्रशंसा की और बच्चों को उनके सफल जीवन हेतु शुभकामनाएं दी।

इस प्रतियोगिता काआज प्रातः एसडीएम अभय प्रताप सिंह व एसपी चन्द्रमोहन सिंह ने विधिवत शुभारंभ किया था। डी-बाली ग्रुप की चेयरमैन श्रीमती उर्वशी दत्त बाली ने सभी अतिथियों का तिलक कर स्वागत किया तो उनके पति भाजपा नेता दीपक बाली ने सभी अतिथियों को गुलाब की पंखुड़ी देकर उनका अभिनंदन किया।

श्रीमती उर्वशी दत्त बाली ने बताया कि मोबाइल रूपी बीमारी हमारे बच्चों को दीमक की तरह चाट रही है ।वह एक डॉक्टर के पास गई थी जिस ने बताया कि मोबाइल के कारण 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में सिर्, रीड की हड्डी, दिमाग व सर्वाइकल जैसी गंभीर बीमारियां हो रही है और बड़े लोग भी ऐसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं मगर बच्चों की तुलना में उनकी संख्या कम है इसलिए समाज में जागृति फैलाई जाए ताकि मोबाइल के दुष्प्रभाव से बचा जा सके ।इसी उद्देश्य को लेकर डी बाली ग्रुप ने यह खेल प्रतियोगिता कराई है और अब वह हर वर्ष यह प्रतियोगिता कराया करेंगी।उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि आज जो बच्चे 15 साल के हैं वह पिछले छ – सात साल से मोबाइल देख कर बेकार हो गए हैं। बच्चों को सोचना चाहिए कि मोबाइल तो यही है मगर उनकी जिंदगी बेकार में निकल गई। अभिभावकों को भी इस बारे में गंभीर हो जाना चाहिए।


खेल प्रतियोगिताओं में 12 से 14 और 14 से 18 वर्ष तक के बारह सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साढ़े 5 सौ बालक व बालिकाओं ने 9 तरह के खेलो मेंभाग लिया। खेल प्रतियोगिताओं में खो-खो , वेटलिफ्टिंग ,
बॉक्सिंग, टेबल टेनिस ,बास्केटबॉल , फुटबॉल, ताइक्वांडो, लॉन्ग जंप आदि शामिल रहे। बालक एवं बालिकाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन अलग-अलग हुआ। खो खो बालक वर्ग में किसान इंटर कॉलेज प्रथम मारिया द्वितीय तथा रेलवे जूनियर हाई स्कूल तृतीय स्थान पर रहे बालिका वर्ग में लिटिल स्कॉलर प्रथम किसान इंटर कॉलेज द्वितीय तथा समर स्टडी तृतीय स्थान पर रहे बालिका वर्ग टेबल टेनिस में हिमानी प्रथम अक्षरा द्वितीय रीशिका तृतीय रहे जबकि टेबल टेनिस डबल में अक्षरा व रीशिका प्रथम और हिमानी व सहज द्वितीय स्थान पर रहे। बास्केटबॉल बालिका वर्ग में लिटिल स्कॉलर प्रथम गुरुकुल फाउंडर सेकंड एवं साईं पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेंद्र सिंह बिष्ट एवं मनोज कोशिक ने किया। इस अवसर पर डी-बाली ग्रुप के कार्यकारी चेयरमैन अजय शर्मा, एसपी चंद्र मोहन सिंह सीओ वंदना वर्मा ,शहर कोतवाल मनोज रतूड़ी वेटलिफ्टिंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव चौधरी, शारुख चौधरी, शैलेश कुमार, पवित्र शर्मा, हरीश कुमार, गौरव शर्मा अमित सक्सेना अजय यादव सुधीर कुमार सिरसवाल शेखर तिवारी नवनीत मणि त्रिपाठी , कावेद्र चौहान ,कपिल कुमारअभिताभ सक्सेना कोच शैलेश कुमार ज्योति राणा राजेंद्र सिंह गौरव शर्मा गोपाल बिष्ट जसविंदर कौर संजय भट्ट पूरन पांडे शिव विश्नोई संजय भारद्वाज पवन कुमार गीता भारद्वाज मेवाराम चौधरी शिक्षिका नमिता पंत ज्योति राणा, पवन निगम आदि शामिल रहे। आज की प्रतियोगिता में जिन स्कूलों ने भाग लिया उनमें जीपीएस रेलवे टांडा स्कूल ,शिवलाल पुर अमरझंडा स्कूल ,किसान इंटर कॉलेज ,आर एस ढिल्लो समर स्टडी ,गुरुकुल फाउंडर सहित 12 स्कूलों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page