May 5, 2024
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 25 अप्रैल 2024

किसी भी देश की तरक्की में शिक्षा का महत्व में पूर्ण योगदान होता है अच्छी शिक्षा मिल सके इसके लिए काशीपुर मोहल्ला अली खां में एस यू गर्ल्स इंटर कॉलेज का शुभारंभ के साथ  इंटर की क्लासे भी शुरु कर दी गई है,अधिक से अधिक बालिकाएं यहां प्रवेश ले और शिक्षित हो,सके इसको लेकर यहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र भर के लोगों को आमंत्रित कर क्षेत्र में शिक्षा की किरण अंतिम पायदान पर कैसे पहुंच सके इस पर चर्चा की गई। जिसमें यहां मौजूद सभी लोगों ने अपने-अपने विचार रखें, कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद जलीस द्वारा सफलता पूर्वक किया गया।

बता दें कि यह स्कूल पहले से ही उत्तराखंड बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है जिसमें पहले से ही कक्षा 6 से कक्षा 10 तक पढ़ने वाले बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है लेकिन अब यहां इंटर की भी कक्षाएं शुरू हो गई है जिसमें केवल बालिकाएं कक्षा 6 से इंटर तक की पढ़ाई मामूली फीस के साथ ग्रहण कर सकेंगी।

बता दे की मोहल्ला अली खान हौज वाली मस्जिद के पास में स्थित एस यू एस गर्ल्स इंटर कॉलेज  को नया लुक दिया गया है,दीवारों पर रंग देखकर इसकी खूबसूरती का अंदाजा लगाया जा सकता है,एस यू गर्ल्स इंटर कॉलेज कमेटी के सदस्यों ने दावा किया है कि एस यू गर्ल्स इंटर कॉलेज उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है।यह कॉलेज यहां पढ़ने वाली बालिकाओं को उपयुक्त माहौल में गुणवत्तायुक्त तकनीकी और व्यवसायिक शिक्षा का अवसर प्रदान करता है,यहां पर स्वच्छ वातावरण के साथ पढ़ाई के लिए अच्छी कक्षाएं बनाई गई है यहां पर बच्चों को मामूली फीस के साथ क्वालिफाइड टीचरों द्वारा शिक्षा ग्रहण कराई जा रही है, उन्होंने बताया कि यहां पर शिक्षा के क्षेत्र में कन्याओं के सर्वांगीण विकास के लिए काम किया जा रहा हैं।

इस अवसर पर हाजी मोहम्मद नसीम,सफीक अंसारी मोहम्मद नईम, असरार अहमद,अशरफ हुसैन, इकबाल अदीब,अब्दुल खालिक मोहम्मद नईम अब्दुल कलाम चौधरी नदीमउद्दीन एडवोकेट इंतजार हुसैन, मोहम्मद नफीस, डॉ. अनिसुर रहमान, हाफिज, जाहिद हुसैन, सादीक मोहम्मद सेन, जलीस अहमद, फिरोज हुसैन मोहम्मद शरीफ, डॉ एम राहुल इंतजार हुसैन शमीम शफी इफ्तिखार अहमद मोहम्मद रईस सिद्दीकी हाजी मोहम्मद काबुल सैयद माजिद अली जाहिद फारुकी मोहम्मद खालिद हनीफ गुड्डू अनवर चमन नौशाद सोनू एडवोकेट मुशीर अनवर चौधरी मोहम्मद शाहिद फिरोज हुसैन सोहेल भाई, सनाउररहमान मुशर्रफ हुसैन, रानी खान, मोहम्मद कफिल, मोहम्मद शाहिद, शबनम, नेहा,अनम,नदीम, मोहम्मद नफीस,मोहम्मद ओसाफ, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page